Breaking News

नशीली दवाइयों सहित तीन युवक गिरफ्तार

- अनूपगढ़ व मुकलावा पुलिस ने की कार्रवाई
अनूपगढ़/रायसिंहनगर। पुलिस ने बीती रात अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को नशीली दवाईयों सहित काबू कर लिया। यह सफलता मुकलावा व अनूपगढ़ थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अनूपगढ़ पुलिस थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान 20 वर्षीय जगदीश बावरी पुत्र गौरीशंकर बावरी निवासी 15 ए को दबोच कर उसके कब्जा से 1730 नशीली गोलियां बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके रामसिंहपुर पुलिस थाना प्रभारी सतपाल सिंह को जांच सौंपी गई है। आरोपी को दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड दरयाफ्त किया जायेगा।
इधर मुकलावा थाना पुलिस ने गांव 1 एमके उड़सर की रोही में अमृतपाल पुत्र जगदीश रायसिख निवासी 85 एलएनपी व गुरप्रीत सिंह पुत्र मोहर सिंह मजबी सिख निवासी वार्ड नम्बर 13 रिड़मलसर को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 1240 नशीली गोलियां बरामद की। दोनों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों युवक बीती रात एक बैग में नशीली गोलियां की सप्लाई देने जा रहे थे।


No comments