Breaking News

स्मार्ट फोन के जमाने में भी चल रहे हैं पीसीओ!

- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में पंजीकृत हैं 150 पीसीओ
श्रीगंगानगर। बदले जमाने में भले ही सभी के पास मोबाइल व स्मार्ट फोन हों, फिर भी श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ में पीसीओ चल रहे हैं। भारत संचार निगम का रिकॉर्ड भी इसकी पुष्टि कर रहा है।
एक वक्त ऐसा भी था, जब बेसिक फोन सीमित संख्या में ही हुआ करते थे। ऐसे में जरूरी संदेश देने, दूर किसी दूसरे शहर में बीमार का हालचाल पूछने का जरिया भी यही था। इस कारण अधिकतर लाइनें व्यस्त रहती थीं। इसलिए किसी दूसरे शहर में रिश्तेदार या परिचित से बात करने के लिए ट्रंककाल बुक करवानी पड़ती थी।
श्रीगंगानगर में दूरसंचार निगम का आधुनिक भवन बनने के बाद यहां अत्याधुनिक सुविधा मिली। इसके साथ ही एसटीडी और आइएसडी सेवा भी शुरू हो गई। इसके साथ ही बेसिक टेलीफोन की संख्या बढऩे लगी। यही समय था जब गली-मोहल्लों में पीसीओ का दौर आया। उस दौर में जिन लोगों के पास टेलीफोन की सुविधा नहीं थी, वे लोग पीसीओ बूथ पर जाकर बात करने लगे। शुरू-शुरू में तो पीसीओ से बात करना काफी महंगा था।
ऐसे में बात करते समय उपभोक्ता की नजर मीटर पर चलने वाली पल्स पर रहती थी और बिल बढ़ता देखकर उसके दिल की धड़कन भी बढ़ती जाती थी। बाद में दो रुपये में एक मिनट के लिए पीसीओ पर बात की सुविधा का समय भी आया। उस दौर में पीसीओ बहुत कामयाब रहे। नब्बे का दशक समाप्त होते-होते देश में मोबाइल फोन का आगमन हुआ। जब तक मोबाइल से बात करना महंगा रहा, तब तक पीसीओ भी खूब चले।
एक के बाद एक कई मोबाइल कम्पनियों के आगमन और मोबाइल की कीमतों में कमी के साथ ही पीसीओ कम होते चले गए। अब जब मोबाइल से फ्री कॉल व वीडियो कॉल का दौर चल रहा है, तो भी श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ जिलों में करीब 150 पीसीओ चल रहे हैं। कई साल पहले पीसीओ के लिए जारी हुए कनेक्शन आज भी चल रहे हैं।
बीएसएनएल के एजीएम कमर्शियल रामपाल के अनुसार दोनों जिलों में चल पीसीओ टेलीफोन का वर्तमान में किस तरह से इस्तेमाल हो रहा है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। बस इतनी जानकारी ही है कि विभाग के रिकॉर्ड में 150 पीसीओ अभी भी चालू हैं। इन्हें बन्द करने का किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं किया है।
देनी होगी अंतर्राष्ट्रीय कॉल की सूचना
जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद नकाते ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीगंगानगर में उपखण्ड श्रीगंगानगर, करणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ व घड़साना के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पीसीओ के माध्मय से स्थानीय एवं बाहर के व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय कॉल करते हैं तो उसका विवरण रखना व सूचना देने के आदेश जारी किए हैं।  आदेशानुसार इस जिले में सदिंग्ध व्यक्ति द्वारा पीसीओ का उपयोग करने पर इसकी सूचना तत्काल निकट के थानाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को देनी होगी। यह आदेश आगामी 14 सितम्बर 2019 तक प्रभावी रहेगा।


No comments