Breaking News

एनएमसी बिल के राष्ट्रव्यापी विरोध में बंद रहीं ओपीडी सेवाएं

- जिले भर में प्राइवेट हॉस्पिटलों में 24 घंटे रहेगा विरोध
श्रीगंगानगर। केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित एनएमसी बिल के राष्ट्रव्यापी विरोध के चलते बुधवार को प्राइवेट हॉस्पिटलों में ओपीडी सेवाएं बंद रहीं। आईएमए की गंगानगर इकाई की ओर से भी ओपीडी सेवाओं को बंद कर एनएमसी बिल का विरोध जताया गया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र भूतना ने बताया कि संगठन द्वारा एनएमसी बिल का विरोध 4 मुद्दों को लेकर किया जा रहा है। इस बिल के सेक्शन 32 के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य प्रदाता का प्रावधान एनएमसी को यह अधिकार देगा कि वह उन लोगों को सीमित संख्या में लाइसेंस जारी करेगा, जो आधुनिक चिकित्सा पद्धति में प्रशिक्षित नहीं हैं।
इस बिल के अनुसार 50 प्रतिशत सीटों पर फीस का निर्धारण निजी मेडिकल अपने स्तर पर कर सकेंगे। एमबीबीएस परीक्षा पूरे देश में एक समान होगी। स्टूदोबारा परीक्षा नहीं दे सकते।
साथ ही, पीजी में दोबारा एडमिशन नहीं मिलेगा। मेडिकल शिक्षा के पाठ्यक्रम में होम्योपैथी, आयुर्वेदिक को भी पढ़ाने से सभी का मिश्रण हो जाएगा। डॉ. भूपेंद्र भूतना ने बताया कि विरोधस्वरूप प्राइवेट हॉस्पिटलों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहीं। 24 घंटे बाद सेवाएं सामान्य होंगी।


No comments