Breaking News

दो जिलों में एसीबी की बड़ी कार्यवाही

- नगरपरिषद के दो जनों 10 हजार व जीएसएस व्यवस्थापक को 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो जिलों में बड़ी कार्यवाही की है, जिससे घूसखोरों में हड़कम्प है। इसमें नगरपरिषद के दो जनों को 10 हजार व जीएसएस व्यवस्थापक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपरिषद बांसवाड़ा में एक पुराने मकान की मरम्मत के मामले में कार्मिक खोजेमा व अली असगर को परिवादी से 10 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने दबोच लिया। इस मामले में एसीबी को शिकायत मिली थी, जिसका बाद में सत्यापन करवाया गया और आज जैसे ही परिवादी ने रिश्वत की राशि इन दोनों कार्मिकों को दी तो तुरंत एसीबी ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। दूसरी कार्यवाही भीलवाड़ा एसीबी ने सीदड़ीयास के जीएसएस व्यवस्थापक के खिलाफ की। इस व्यवस्थापक को परिवादी से बीमा कम्पनी के मामले में 25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही एएसपी सौभाग्य सिंह के निर्देश पर हुई।


No comments