Breaking News

रोडवेज बस, कार, बाइक में टक्कर, चिनाई मिस्त्री घायल

नेतेवाला। सूरतगढ़ मार्ग पर गांव 3 एचएच बस स्टेण्ड पर आज दोपहर रोडवेज बस, कार व बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज बस नम्बर आरजे 13 पीए-6012 श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ जा रही थी। करीब सवा एक बजे रोडवेज बस गांव 3 एचएच बस स्टेण्ड पर रूकी और सवारियां उतारने लगी। इसी उस वक्त बस के पीछे मोटरसाइकिल नम्बर आरजे 13-6एम-9341 आ रहा था। इसके पीछे कार नम्बर आरजे 13 सीबी-5642 चल रही थी। कार ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक बस के नीचे घुस गई और बाइक सवार चिनाई मिस्त्री अर्जुन नायक पुत्र रामसिंह नायक निवासी लाधुवाला बुरी तरह से घायल हो गया। कार चालक हरीश गिरी श्रीगंगानगर से गांव खरलियां जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बूलैंस 108 ने घायल अर्जुन नायक को अस्पताल में पहुंचाया। चूनावढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आज दोपहर दो बजे तक समाचार लिखे जाने तक इस हादसे का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।


No comments