श्रीगंगानगर में दिन में करते थे चोरियां
- रिद्धि-सिद्धि, बैंक कॉलोनी और सेतिया कॉलोनी में की थी वारदातें
- जोधपुर में पकड़े गये चोरों ने किया खुलासा
श्रीगंगानगर। जोधपुर में महामंदिर थाना पुलिस की ओर से पकड़े गये चोरों ने श्रीगंगानगर में 9 चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इन चोरों की खासियत है श्रीगंगानगर में जितनी भी चोरी की वारदातें की, वह दिन में ही की। चोरी की वारदातों में आल्टो कार अधिक इस्तेमाल की गई।
महामंदिर पुलिस थाना प्रभारी सीआई देवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि कई राज्यों में 100 अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले मनदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह जटसिख निवासी गली नम्बर 1 बंसल पैलेस के सामने बुढ्ढा गुर्जर रोड़ मुक्तसर पंजाब, इसी इलाके में रहने वाले सुखमंदर सिंह पुत्र सूरत सिंह जटसिख व सुरजीत सिंह पुत्र जोगेन्द्र ङ्क्षसह जटसिख निासी गली नम्बर 2 गुरू रामदास नगर बरकड़ी चैक मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।
मनदीप सिंह व सुखमंदर सिंह को एनडीपीएस के मुकदमे में दस-दस वर्ष की सजा हो चुकी है। दोनों पैरोल पर थे। सुखमंदर सिंह पर एक हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। सुरजीत सिंह पर हत्या के दो मुकदमे व एनडीपीएस एक्ट का एक मुकदमा है। वह इन मुकदमों में जमानत पर है।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों शातिर चोरों ने श्रीगंगानगर में सेतिया कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, रिद्धी-सिद्धी सहित कई इलाकों में दिन में 9 चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। यह वारदातें आल्टो कार में की गई। चोरी के लिए इनके पास आई-20, के-10, आल्टो कार, निशान माइक्रा, व टाटा टिएगो कार है। इन कारों में सवार होकर वारदातें करते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जोधपुर की तेजा कॉलोनी व जेडीएस, बीजेएस में दो मकानों का ताला तोड़ कर 15 तोला सोना, अढ़ाई लाख रुपए नगद, राजू सिंह के मकान से अढ़ाई किलो चांदी के बर्तन, साढ़े सात लाख रुपए नगद चोरी किए थे। इन वारदातों की जांच पड़ताल में एक संदिग्ध कार को चिन्हित करके जांच आगे बढ़ाई गई और चोरों की पहचान करके दबोच लिया। कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर चोरी की वारदातें करते थे। चोरों से दो पिस्टल व 12 कारतूस भी बरामद हुए हैं। श्रीगंगानगर में कोतवाली व सदर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई चोरी वारदातों के संबंध में श्रीगंगानगर पुलिस ने जोधपुर पुलिस से सम्पर्क नहीं किया है।
- जोधपुर में पकड़े गये चोरों ने किया खुलासा
श्रीगंगानगर। जोधपुर में महामंदिर थाना पुलिस की ओर से पकड़े गये चोरों ने श्रीगंगानगर में 9 चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इन चोरों की खासियत है श्रीगंगानगर में जितनी भी चोरी की वारदातें की, वह दिन में ही की। चोरी की वारदातों में आल्टो कार अधिक इस्तेमाल की गई।
महामंदिर पुलिस थाना प्रभारी सीआई देवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि कई राज्यों में 100 अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले मनदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह जटसिख निवासी गली नम्बर 1 बंसल पैलेस के सामने बुढ्ढा गुर्जर रोड़ मुक्तसर पंजाब, इसी इलाके में रहने वाले सुखमंदर सिंह पुत्र सूरत सिंह जटसिख व सुरजीत सिंह पुत्र जोगेन्द्र ङ्क्षसह जटसिख निासी गली नम्बर 2 गुरू रामदास नगर बरकड़ी चैक मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।
मनदीप सिंह व सुखमंदर सिंह को एनडीपीएस के मुकदमे में दस-दस वर्ष की सजा हो चुकी है। दोनों पैरोल पर थे। सुखमंदर सिंह पर एक हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। सुरजीत सिंह पर हत्या के दो मुकदमे व एनडीपीएस एक्ट का एक मुकदमा है। वह इन मुकदमों में जमानत पर है।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों शातिर चोरों ने श्रीगंगानगर में सेतिया कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, रिद्धी-सिद्धी सहित कई इलाकों में दिन में 9 चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। यह वारदातें आल्टो कार में की गई। चोरी के लिए इनके पास आई-20, के-10, आल्टो कार, निशान माइक्रा, व टाटा टिएगो कार है। इन कारों में सवार होकर वारदातें करते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जोधपुर की तेजा कॉलोनी व जेडीएस, बीजेएस में दो मकानों का ताला तोड़ कर 15 तोला सोना, अढ़ाई लाख रुपए नगद, राजू सिंह के मकान से अढ़ाई किलो चांदी के बर्तन, साढ़े सात लाख रुपए नगद चोरी किए थे। इन वारदातों की जांच पड़ताल में एक संदिग्ध कार को चिन्हित करके जांच आगे बढ़ाई गई और चोरों की पहचान करके दबोच लिया। कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर चोरी की वारदातें करते थे। चोरों से दो पिस्टल व 12 कारतूस भी बरामद हुए हैं। श्रीगंगानगर में कोतवाली व सदर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई चोरी वारदातों के संबंध में श्रीगंगानगर पुलिस ने जोधपुर पुलिस से सम्पर्क नहीं किया है।

No comments