Breaking News

देर रात को हादसा, युवक की दर्दनाक मौत

श्रीगंगानगर। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में सेतिया कॉलोनी-सुरजीत कॉलोनी में स्थित गुरूनानक चौक पर बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
एएसआई भरतप्रसाद गुप्ता ने बताया कि मृतक 27 वर्षीय हेमंत सोनी पुत्र सुरेन्द्र सोनी निवासी वार्ड नम्बर 5 कब्रिस्तान के नजदीक पुरानी आबादी था। हेमंत सोनी बीती रात सेतिया कॉलोनी की गली नम्बर 13 में रहने वाले अपने मामा के घर खाना खाकर वापिस लौट रहा था। रात करीब साढ़े 12 बजे वह  गुरूनानक चौक पर पहुंचा, तो अज्ञात वाहन ने हेमंत सोनी के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह से घायल हेमंत सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। देर रात को गुरूनानक चौक पर लोगों की आवाजाही नहीं थी। ऐसे में सड़क पर घायल अवस्था में तडफ़ रहे हेमंत सोनी को किसी ने संभाला नहीं। उसने तडफ़-तडफ़ कर दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया। आज दोपहर पोस्टमार्टम करवाया गया है। मृतक के पिता सुरेन्द्र सोनी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।



No comments