किसान नेताओं ने फिर पकड़ी पानी चोरी
- विधायक लूथरा, गुरबलपाल सिंह संधू ने पाइपें उखाड़ीं, मौके पर अधिकारियों को बुलाया, दिखाए हालात
श्रीगंगानगर। किसान नेताओं ने आज फिर बीकानेर कैनाल में बड़े पैमाने पर पानी चोरी पकड़ी। पंजाब के सलामेवाला, कमालवाला के पास अनेक किसान बीकानेर कैनाल में पाइपें लगाकर पानी चोरी कर रहे थे।
रायसिंहनगर विधायक बलवीर सिंह लूथरा, गंगकैनाल के पूर्व प्रोजेक्ट चेयरमैन गुरबलपाल सिंह संधू, चेयरमैन समीर सिंह एच नहर के अध्यक्ष हरविन्द्र सिंह, समेजा अध्यक्ष महावीर गोदारा, तरसेम सिंह, जलंधर सिंह, मोहन सिंह, कालूराम गोदारा, वेद ठंडी, मंदीप सिंह, दिलबाग सिंह, रामप्रताप गोदारा आदि अनेक किसानों ने नहर के हालात देखे तो दंग रह गए। गुरबलपाल सिंह संधू ने बताया कि बीकानेर कैनाल की बुर्जी संख्या 210 से लेकर 220 तक कई पाइपें लगाई हुई हैं। जिनके माध्यम से पानी चोरी किया जा रहा है।
मौके पर ही बीकानेर कैनाल के एसडीओ पवन बिश्रोई, एक्सईएन लखपत मेहरड़ा भी थे। इन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया। एसडीओ ने जेईएन को निर्देश दिए कि वे पूरी कैनाल का निरीक्षण करें। जहां भी पाइपें लगी हुई हैं, उन्हें उखड़वाएं और चोरी करने वाले काश्तकार के खिलाफ कार्यवाही की जाए। संधू ने बताया कि अनेक किसानों के नाम भी अधिकारियों को बताए गए हैं, जो लगातार पानी चोरी को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि पानी चोरी का यह सिलसिला लगातार गश्त करने से ही रूकेगा। साथ ही अधिकारियों को भी रोजाना मोनिटरिंग करनी होगी।
कई पुल बने हैं अवरोधक
इसके अलावा बीकानेर कैनाल पर कई पुल अवरोधक बने हुए हैं। यहां छोटी माइनर भी नहर के ऊपर से निकाल रखी है। पुलों की वजह से पानी का प्रवाह रूकता है और बरसाती मौसम में पंजाब से भारी मात्रा में केलियां आकर इसी पुल से टकराती हैं और रूक जाती हैं। इस वजह से नहर के टूटने का खतरा पैदा हो जाता है।
पंजाब का सिंचाई विभाग नहर न टूटे, इस कारण पानी को कम कर देता है। जिसका खामियाजा सीधे तौर पर गंगनहर के किसानों को होता है। गुरबलपाल सिंह संधू ने बताया कि विधायक बलवीर सिंह लूथरा व अन्य किसान नेताओं ने काफी रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से किसान परेशान हैं, लेकिन पंजाब की सरकार और राजस्थान की सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया जाएगा।
श्रीगंगानगर। किसान नेताओं ने आज फिर बीकानेर कैनाल में बड़े पैमाने पर पानी चोरी पकड़ी। पंजाब के सलामेवाला, कमालवाला के पास अनेक किसान बीकानेर कैनाल में पाइपें लगाकर पानी चोरी कर रहे थे।
रायसिंहनगर विधायक बलवीर सिंह लूथरा, गंगकैनाल के पूर्व प्रोजेक्ट चेयरमैन गुरबलपाल सिंह संधू, चेयरमैन समीर सिंह एच नहर के अध्यक्ष हरविन्द्र सिंह, समेजा अध्यक्ष महावीर गोदारा, तरसेम सिंह, जलंधर सिंह, मोहन सिंह, कालूराम गोदारा, वेद ठंडी, मंदीप सिंह, दिलबाग सिंह, रामप्रताप गोदारा आदि अनेक किसानों ने नहर के हालात देखे तो दंग रह गए। गुरबलपाल सिंह संधू ने बताया कि बीकानेर कैनाल की बुर्जी संख्या 210 से लेकर 220 तक कई पाइपें लगाई हुई हैं। जिनके माध्यम से पानी चोरी किया जा रहा है।
मौके पर ही बीकानेर कैनाल के एसडीओ पवन बिश्रोई, एक्सईएन लखपत मेहरड़ा भी थे। इन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया। एसडीओ ने जेईएन को निर्देश दिए कि वे पूरी कैनाल का निरीक्षण करें। जहां भी पाइपें लगी हुई हैं, उन्हें उखड़वाएं और चोरी करने वाले काश्तकार के खिलाफ कार्यवाही की जाए। संधू ने बताया कि अनेक किसानों के नाम भी अधिकारियों को बताए गए हैं, जो लगातार पानी चोरी को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि पानी चोरी का यह सिलसिला लगातार गश्त करने से ही रूकेगा। साथ ही अधिकारियों को भी रोजाना मोनिटरिंग करनी होगी।
कई पुल बने हैं अवरोधक
इसके अलावा बीकानेर कैनाल पर कई पुल अवरोधक बने हुए हैं। यहां छोटी माइनर भी नहर के ऊपर से निकाल रखी है। पुलों की वजह से पानी का प्रवाह रूकता है और बरसाती मौसम में पंजाब से भारी मात्रा में केलियां आकर इसी पुल से टकराती हैं और रूक जाती हैं। इस वजह से नहर के टूटने का खतरा पैदा हो जाता है।
पंजाब का सिंचाई विभाग नहर न टूटे, इस कारण पानी को कम कर देता है। जिसका खामियाजा सीधे तौर पर गंगनहर के किसानों को होता है। गुरबलपाल सिंह संधू ने बताया कि विधायक बलवीर सिंह लूथरा व अन्य किसान नेताओं ने काफी रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से किसान परेशान हैं, लेकिन पंजाब की सरकार और राजस्थान की सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया जाएगा।
No comments