कलेक्टर ने दिए सिंचाई अधिकारियों को आदेश
- चोरी की पाइप हटाने की रिपोर्ट हर सप्ताह दो
- पिछले दिनों श्रीगंगानगर के किसानों ने पकड़ी थी पानी चोरी
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने पंजाब में स्थित बीकानेर कैनाल में पंजाब के किसानों द्वारा की जा रही पानी चोरी के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने मंगलवार को सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, जो पंजाब में तैनात हैं, को निर्देश दिए कि पंजाब क्षेत्र में बीकानेर कैनाल के अंदर अनाधिकृत पाइप लगाकर पानी चोरी रोकी जाए।
साथ ही, रोजाना वे कितनी पाइपें हटा रहे हैं, इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट उन्हें भेजें। इस मामले को गंभीरता से लें। किसी भी सूरत में राजस्थान के हिस्से का पानी चोरी नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों श्रीगंगानगर किसान समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू व रायसिहनगर विधायक बलवीर लूथरा, गुरबलपाल सिंह संधू आदि के नेतृत्व में अनेक किसानों ने पंजाब जाकर बीकानेर कैनाल में लगाई गई अनेक पाइपों को उखाड़ा। किसानों द्वारा सरेआम पानी चोरी किया जा रहा था।
यहां तक कि सोलर लगाकर पानी उठाया जा रहा था। किसानों ने इसका भारी विरोध जताया और जिला कलेक्टर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और कहा कि पानी चोरी रोकी जाए अन्यथा किसान आंदोलन करेंगे।
- पिछले दिनों श्रीगंगानगर के किसानों ने पकड़ी थी पानी चोरी
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने पंजाब में स्थित बीकानेर कैनाल में पंजाब के किसानों द्वारा की जा रही पानी चोरी के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने मंगलवार को सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, जो पंजाब में तैनात हैं, को निर्देश दिए कि पंजाब क्षेत्र में बीकानेर कैनाल के अंदर अनाधिकृत पाइप लगाकर पानी चोरी रोकी जाए।
साथ ही, रोजाना वे कितनी पाइपें हटा रहे हैं, इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट उन्हें भेजें। इस मामले को गंभीरता से लें। किसी भी सूरत में राजस्थान के हिस्से का पानी चोरी नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों श्रीगंगानगर किसान समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू व रायसिहनगर विधायक बलवीर लूथरा, गुरबलपाल सिंह संधू आदि के नेतृत्व में अनेक किसानों ने पंजाब जाकर बीकानेर कैनाल में लगाई गई अनेक पाइपों को उखाड़ा। किसानों द्वारा सरेआम पानी चोरी किया जा रहा था।
यहां तक कि सोलर लगाकर पानी उठाया जा रहा था। किसानों ने इसका भारी विरोध जताया और जिला कलेक्टर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और कहा कि पानी चोरी रोकी जाए अन्यथा किसान आंदोलन करेंगे।
No comments