Breaking News

शराब सप्लाई का झांसा देकर सवा पांच करोड़ की ठगी

- शराब निर्माता कम्पनी ने दर्ज करवाये मुकदमे
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। शराब निर्माता कम्पनी के अधिकारी को शराब बेचने का झांसा देकर सवा पांच करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जवाहरनगर पुलिस ने इस प्रकरण को लेकर दो मुकदमे दर्ज किए हैं।
पुलिस के अनुसार मैमर्स काया ब्लैन्डर्स एण्ड डिस्टिलर्स कार्यालय साधुवाली श्रीगंगानगर के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर करण कोडा ने रिपोर्ट दी कि बलराम साहू पुत्र चेतन साहू निवासी उड़ीसा, मैमर्स जनरल मांडया क्योनजारगढ़ उड़ीसा व अन्य ने उनकी कम्पनी की शराब बेचने का झांसा देकर चार करोड़ 45 लाख रुपए की ठगी कर ली।
पुलिस ने बताया कि करण कोडा ने ही इसी थाने में दतात्रेय देओराम खण्डेकर पुत्र देवाराम फर्म डीआर इंटरप्राइजेज आनंद अपार्टमेंट आंनदी पुणे महाराष्ट्र व रामदास समपतराओ गडगे व अन्य लोगों के खिलाफ कम्पनी की शराब बेचने का झांसा देकर 75 लाख रुपए की ठगी कर ली।


No comments