Breaking News

अनूपगढ़-बठिंडा रेलगाड़ी शुरू

- इस क्षेत्र को रेल सुविधाओं में पीछे नहीं रहने देंगे : अंगड़ी
अनूपगढ़ (एसबीटी)। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा है कि यह सीमावर्ती क्षेत्र है। इसे हम रेलसुविधाओं में कहीं भी पीछे नहीं रहने देंगे।
वे शनिवार को यहां अनूपगढ़ से भठिंडा के लिए शुरू हुई रेलसेवा का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनूपगढ़ को एक नई गाड़ी तो मिल ही गई है। जल्दी ही दिल्ली के लिए एक और गाड़ी चलाने का प्रयास भी किया जाएगा। अंगड़ी ने स्पष्ट किया कि तिलकब्रिज सिरसा में खड़ी रहती है। इसे अनूपगढ़ तक बढ़ाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। बाद में लोगों की मांग जयपुर के लिए रेलगाड़ी पर भी काम होगा।
केंद्रीय रेलराज्यमंत्री सुरेश अगड़ी ने इस मौके पर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को किया। उनके साथ केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल और श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद भी थे। ये सभी लोग स्पेशल ट्रेन से अनूपगढ़ पहुंचे थे।
इस मौके पर रेलवे स्टेशन अनूपगढ़ को सजाया गया। रेल के इंजन में बोगियों को भी फूल मालाओं गुब्बारों इत्यादि से सजाया गया। मौके पर रेल राज्य मंत्री सुरेश अगड़ी व सांसदों, अधिकारियों  इत्यादि का स्वागत किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक संतोष बावरी, रायसिंहनगर विधायक बलबीर लूथरा और  व्यापारी मोहित छाबड़ा, भाजपा नेत्री प्रियंका बैलाण, बार संघ के पूर्व प्रवक्ता तिलकराज चुघ, नगर पालिका में प्रतिपक्ष के नेता सतपाल मुंजाल इत्यादि भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। अनूपगढ़ रेल संघर्ष समिति के सदस्य ओमप्रकाश चुघ, जलंधरसिंह तूर, गंगाबिशन सेतिया इत्यादि भी मौजूद थे। बठिंडा से अनूपगढ़ के बीच चलने वाली यह ट्रेन 12:30 बजे अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन से भटिंडा के लिए रवाना होगी।
जनता की मांग है कुछ और ही : गौरतलब है कि सुबह 6:30 बजे अनूपगढ़ से बठिंडा के लिए रेलगाड़ी पहले से ही चल रही है। क्षेत्र के आमजनों का कहना है कि उन्हें यह ट्रेन चलने की खुशी तो है परंतु यह ऊंट के मुंह में जीरे वाली बात है। मीठी लॉलीपॉप दी गई है। क्योंकि क्षेत्र के आम जनों की वर्षों से यह मांग रही है कि अनूपगढ़ से घड़साना, रावला, खाजूवाला होती हुई बीकानेर के लिए ट्रेन चलाई जाए। दूसरी मांग अनूपगढ़ से सरूपसर जंक्शन होते हुए श्रीगंगानगर तक ट्रेन चलाने की है। इस पर सुनवाई नहीं हो रही।


No comments