Breaking News

गोधे का सींग लगने से बाइक सवार युवक की मौत

- पत्नी-पुत्र घायल, कमीनपुरा-फूसेवाला रोड पर बीती रात हुआ हादसा
श्रीगंगानगर। केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र स्थित कमीनपुरा-फूसेवाला रोड पर बीती मंगलवार रात हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की पत्नी और 8 वर्षीय पुत्र घायल हो गया। हादसे की वजह सड़क पर खड़ा गोधा बना, जिसका सींग युवक के सीने में घुस गया। ज्यादा खून बहने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस नेे बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हैड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात साढ़े 9 बजे कमीनपुरा-फूसेवाला रोड पर हादसे में चूनावढ़ थाना क्षेत्र के गांव 20 जीजी निवासी गुरमेल सिंह (34) पुत्र मेजर सिंह की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी मनजीत कौर और पुत्र हरमन के साथ केसरीसिंहपुर से दवाई लेने के बाद रात को मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में कमीनपुरा-फूसेवाला रोड पर उसकी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े गोधे से जा टकराई। टक्कर लगने से गोधे का नुकीला सींग गुरमेल के सीने में घुस गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे मनजीत और हरमन भी चोटिल हो गए। राहगीरों ने 108 एम्बुलैंस को सूचना दी। पत्नी-पुत्र को अन्य साधन से घर भेजा गया जबकि एम्बुलैंस घायल गुरमेल को लेकर रात पौने 12 बजे गंगानगर जिला चिकित्सालय पहुंची। सीने में सींग लगने के बाद बेहद खून बहने से चिकित्सकों ने गुरमेल को मृत घोषित कर दिया।


No comments