Breaking News

बरसात लेकर आया सावन, मौसम खुशगवार

- शिवालयों में हुई भोलेनाथ की आराधना, पूरे महीने चलेगा महादेव की पूजा का दौर
श्रीगंगानगर। रिमझिम बरखा से हर्षाने वाला और भगवान भोलेनाथ की आराधना का सावन महीना शुरू हो गया है। खुशी इस बात की है कि इस बार सावन गरजते-बरसते हुए आया है। जिला मुख्यालय पर भी कल शाम से बुधवार सवेरे तक रुक रुक कर कई बार बरसात हुई। यहां अभी अच्छी बरसात का इंतजार है।
हनुमानगढ़ जिले के संगरिया सहित कई मंडियों के विभिन्न स्थानों पर सावन का आगाज बरसात के बीच हुआ है। संंगरिया में तो बीती पूरी रात रह-रह कर बरसात हुई। शहर में जगह-जगह पानी भर गया। भादरा में आज सुबह तेज बरसात हुई।
सावन की शुरुआत के साथ आज शिवालयों में भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना कर महादेव को नमन किया। प्राचीन शिवालय शुक्रनाथ की बगीची, अन्ध विद्यालय स्थित शिव मन्दिर, संस्कृत महविद्यालय स्थित शिवालय, कोढिय़ों वाली पुली स्थित शिव मन्दिर, जी ब्लॉक स्थित शिव मन्दिर, धान मण्डी के शिव मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालु शिव आराधना के लिए पहुंचने लगे। पूरे सावन मास में शिव आराधना का दौर जारी रहेगा। 
पंडित सत्यपाल पाराशर ने बताया कि सूर्य प्रधान उत्तराषाढ़ा नक्षत्र से सावन का आगाज हुआ है। इस बार सावन तीस दिन का होगा। सावन मास में खंड वर्षा के योग बन रहे हैं। कहीं कम तो कहीं ज्यादा वर्षा होगी। 
पंडित पाराशर ने बताया कि हरियाली अमावस्या एक अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन पंच महायोग यानी सिद्धि योग, शुभ योग, गुरु कुस्या मृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और पांचवां अमृत सिद्धि योग का संयोग बनेगा। इस पंच महायोग के संयोग में जो लोग अपने कुल देवी और देवता तथा माता पार्वती की आराधना करेंगे, उनकी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
उन्होंने बताया कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर पन्द्रह अगस्त को श्रवण नक्षत्र में रक्षा बंधन पर्व मनाया जाएगा। पंडित पाराशर ने बताया कि सावन मास में पांच अगस्त सोमवार को नागपंचमी का संयोग बन रहा है।


No comments