वेंडर ने बिल नहीं दिया तो फ्री में मिलेगा खाना, रेलवे का नया नियम लागू
नई दिल्ली। अब ट्रेनों में या प्लेटफॉर्म पर खानपान की कोई भी वस्तु खरीदते समय संबंधित विक्रेता से बिल की मांग जरूर करें. अगर विक्रेता बिल देने से मना करता है तो आपके द्वारा खरीदी गई सामग्री फ्री पाने के आप हकदार हैं.
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए हृश क्चद्बद्यद्य, हृश क्कड्ड4द्वद्गठ्ठह्ल नीति को लागू कर दिया है. ट्रेन अथवा रेलवे प्लेटफार्म पर यदि कोई विक्रेता आपको बिल देने से इंकार करता है तो आप को उसे पैसे देने की आवश्यकता नहीं है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. नो बिल, नो पेमेंट नीति का फायदा यात्रियों को होगा. इससे कोई भी वेंडर आप से तय बिल से ज्यादा नहीं वसूल पाएगा. दूसरी तरफ, पीओएस मशीन से भुगतान करने पर आपको बिल भी दिया जाएगा. लेकिन अगर आपको बिल नहीं मिलता है, तो पीयूष गोयल ने ही बताया है कि आपको क्या करना चाहिए. पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में बताया है कि अगर आपको बिल नहीं दिया जाता है, तो वेंडर को खाना फ्री देना होगा. इसका मतलब है कि पीओएस मशीन से भुगतान करने के दौरान कोई आप से धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा.
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए हृश क्चद्बद्यद्य, हृश क्कड्ड4द्वद्गठ्ठह्ल नीति को लागू कर दिया है. ट्रेन अथवा रेलवे प्लेटफार्म पर यदि कोई विक्रेता आपको बिल देने से इंकार करता है तो आप को उसे पैसे देने की आवश्यकता नहीं है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. नो बिल, नो पेमेंट नीति का फायदा यात्रियों को होगा. इससे कोई भी वेंडर आप से तय बिल से ज्यादा नहीं वसूल पाएगा. दूसरी तरफ, पीओएस मशीन से भुगतान करने पर आपको बिल भी दिया जाएगा. लेकिन अगर आपको बिल नहीं मिलता है, तो पीयूष गोयल ने ही बताया है कि आपको क्या करना चाहिए. पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में बताया है कि अगर आपको बिल नहीं दिया जाता है, तो वेंडर को खाना फ्री देना होगा. इसका मतलब है कि पीओएस मशीन से भुगतान करने के दौरान कोई आप से धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा.
No comments