करोड़ो की धोखाधड़ी का आरोपी आईएमए संस्थापक मंसूर खान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
बेंगलुरु। आईएमए जेवेल्स के मालिक मोहम्मद मंसूर खान को कथित पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में नयी दिल्ली में गिरफ्तार किया गया और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उससे पूछताछ कर रहा है। (कर्नाटक सरकार के) विशेष जांच दल (एसआईटी) ने यहां एक बयान में बताया कि दुबई से भारत लौटने के बाद खान को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। वह दुबई भाग गया था। एसआईटी ने बताया कि दुबई में उसके सूत्रों ने उसे लौटने और कानून के सामने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए राजी किया। उसने कहा, ''उसके हिसाब से वह दुबई से (उड़ान एआई 916) से दिल्ली के लिए रवाना हुआ और साढे तीन बजे वहां पहुंचा। उसे पकडऩे और गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी अधिकारी दिल्ली में थे।ÓÓएसआईटी ने कहा कि उसके खिलाफ उसने और आईडी ने लुकआउट सकरुलर जारी किया था और उसे अब प्रक्रिया के हिसाब से उसे सौंपा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली में ईडी अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। उसे एसआईटी की विस्तृत जांच के लिए बाद में बेंगलुरु भेजा जाएगा।एक लाख से अधिक लोगों ने आईएमए जेवेल्स में निवेश किया था। आईएमए जेवेल्स ने 17 कंपनियां शुरू की थीं।
No comments