विजेंदर ने पाकिस्तानी मूल के बॉक्सर को दी चुनौती, कहा - बच्चों से नहीं मुझसे लड़ो
नई दिल्ली। प्रोफेशनल बॉक्सिंग में उतर चुके ओलिंपिक मेडलिस्ट विजेंदर सिंह का अजेय रिकॉर्ड मेरिका के माइक स्नाइडर के खिलाफ भी जारी रहा. विजेंदर सिंह ने अपनी इस जीत के बाद पाकिस्तानी मूल के बॉक्सर आमिर खान को भी चुनौती दे डाली. आमिर लगातार विजेंदर पर टिप्पणी करते रहते हैं. उन्होंने विजेंदर की करियर की शुरुआत में कहा था कि यह भारतीय बॉक्सर ज्यादा समय टिक नहीं पाएगा. आपको बता दें कि आमिर खान ने विजेंदर को चुनौती देते हुए कहा था कि विजेंदर सिंह उनसे डरे हए हैं, इस कारण उनका सामना नहीं करते हैं. अमेरिका से लौटने के बाद विजेंदर को एक कार्यक्रम में प्लेटिनम सिमेंट ने सम्मानित किया. इसी दौरान आमिर पर पूछे गए सवाल पर विजेंदर ने कहा, 'मैं तो तैयार हूं. आप उनसे बात कीजिए. वह इस समय बच्चों के साथ मुकाबला कर रहे हैं.
No comments