Breaking News

आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर को दिया एक और बड़ा सम्मान

नई दिल्ली। आईसीसी ने भारत के दिग्गज स्टार सचिन तेंदुलकर को एक और बड़ा सम्मान दिया है. आईसीसी ने मास्टर ब्लास्टर को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. लंदन में हुए एक समारोह में सचिन के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन समेत तीन लोगों को यह सम्मान दिया गया. मास्टर ब्लास्टर इस सम्मान को पाने वाले छठें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ इस सम्मान को पा चुके हैं. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम 2019 में सचिन, एलन और कैथरीन तीन बेहतरीन खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा की.

No comments