Breaking News

पुरानी आबादी में जल भराव से लोगों में रोष

- कलेक्टर को दिया ज्ञापन
श्रीगंगानगर। गत दिवस मामूली बारिश से पुरानी आबादी क्षेत्र के उदाराम चौक, सब्जी मंडी, ताराचंद वाटिका रोड पर जलभराव हो गया है।
प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि की हर समस्या से निपटने के लिए तैयारी का दावा किया जा रहा है। जबकि इस मामूली बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।  भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष अमित चलाना ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर हालात सुधारने की मांग की है। इन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि जलभराव की समस्या को अपनी देखरेख में ठीक करवाएं अन्यथा जनता आंदोलन करेगी। इस मौके पर अशोक मेठिया, विजय शर्मा, प्रवीण भटेजा, बंटी मौर्य, अमित गुडिय़ा, मुकेश मक्कड़, विमल बिश्नोई, विजय रतवाया, संतोष गुप्ता, राजू गुम्बर, सहित बड़ी संख्या में मोहल्लावासी मौजूद थे।


No comments