Breaking News

18 माह बाद परिजनों से मिला युवक

- लावारिस के मां-बाप को ढूंढ़ लिया सामाजिक कार्यकर्ता ने
केसरीसिंहपुर। बिहार से अपने परिवार से बिछड़े युवक को आज उसके परिजन मिल गये। कस्बे के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने युवक के माता-पिता का पता कर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया। अपने बेटे को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार बिहार के नालंदा जिला के शहर फतुआ के निकट स्थि एक गांव का 22 वर्षीय युवक रूलद कुमार पुत्र ललन पासवान 23 जुलाई को कस्बे के गांव 7 एस में ग्रामीणों को संदिग्ध अवस्था में मिला। सीमा क्षेत्र में युवक के मिलने पर ग्रामीणों ने बीएसएफ की चेक पोस्ट पर सूचना दी। बीएसएफ की सीआईडी ब्रांच के अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन युवक के संदिग्ध नहीं होने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस थाना में भी रूलद कुमार से पूछताछ में कोई ऐसा मामला नजर नहीं आया। इस पर थानाधिकारी सुरेंद्र पूनियां ने शाह सतनाम सिंह वेलफेयर सोसायटी के राजेंद्र इंसा से संपर्क कर युवक को उसके सुपुर्द कर दिया। राजेंद्र इंसा इससे पहले कस्बे में विभिन्न प्रदेशों से भटकते यहां आए 34 लोगों को अपने परिवारों से मिला चुके हैं। राजेन्द्र ने बिहार में ई-मित्रा से सम्पर्क करके युवक के परिजनों से सम्पर्क कर लिया। राजेन्द्र की सूचना पर माता-पिता आज केसरीसिंहपुर आये और अपने बेटे को साथ ले गये। युवक के परिजनों का पता नहीं चलने तक राजेन्द्र ने युवक को अपने घर में ही शरण दी थी।


No comments