Breaking News

लूट का तीसरा आरोपी सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में

संगरिया। गत दिवस फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट करने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थान प्रभारी विष्णुदत्त बिश्रोई ने बताया कि आरोपी शिवजीत सिंह उर्फ बब्बू को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। उसके दो साथी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी से मारपीट करके एक लाख 59 हजार रुपए की नगदी लूट ली गई थी। लुटेरे कार में सवार थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर ली थी।


No comments