Breaking News

शिवरात्रि कल, शिवालयों में हुई जलाभिषेक की तैयारी

- सावन के दूसरे सोमवार को भी शिव भोले की आराधना
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। श्रावणी शिवरात्रि मंगलवार को मनाई जाएगी। इसे लेकर शिव भग्तों ने शिवालयों में तैयारियां भी कर ली गई हैं। शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी शिव भगत कल सुबह मन्दिर पहुंच कर जलाभिषेक का सिलसिला शुरू करेंगे। शहर में प्राचीन शिवालय शुक्रनाथ की बगीची, अन्ध विद्यालय स्थित शिव मन्दिर, संस्कृत माहविद्यालय स्थित शिवालय, कोढिय़ों वाली पुली स्थित शिव मन्दिर, सेतिया कॉलोनी स्थित गणेश मंदिर में शिवरात्रि के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। मन्दिरों को सजाकर भव्य रूप दिया गया है।
आज सावन के दूसरे सोमवार को भी  शिवालयों में ओम नम: शिवाय  मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव का जालाभिषेक किया गया।  कल शिवरात्रि के बाद 5 व 11 अगस्त को पडऩे वाले सोमवार को भी शिव शंकर की विशेष पूजा होगी। हरियाली अमावस्या एक अगस्त को मनाई जाएगी । सावन मास में पांच अगस्त सोमवार को नागपंचमी का संयोग बनेगा।


No comments