Breaking News

हथियारों की नोक पर ट्रांसपोर्ट ऑफिस में लूट की वारदात का शाम तक खुलासा

- जंक्शन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन युवक राउण्डअप
हनुमानगढ़। जंक्शन पुलिस थाना क्षेत्र की ज्योति कॉलोनी में गत दिवस ट्रांसपोर्ट कर्मचारी से हथियारों की नोक पर सवा लाख रुपए की नगदी लूटने की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने लुटेरों की पहचान करते हुए तीन युवकों को राउण्डअप कर लिया है। इस संबंध में पुलिस आज शाम तक बड़ा खुलासा कर सकती है।
थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि 16 जुलाई की रात करीब सवार दस बजे ज्योति कॉलोनी स्थित शेखर ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कार्यालय में हथियारबंद चार युवक घुस गये। इन युवकों ने कर्मचारी अश्वनी मक्कड़ पर पिस्तोल तान कर एक लाख 23 हजार रुपए की नगदी लूट ली थी। लुटेरों ने अश्वनी मक्कड़ का मोबाइल फोन भी छीन लिया था। एक युवक ने तलवार से ऑफिस में रखी एलसीडी भी तोड़ दी थी। चंद मिनट में वारदात करने के बाद लुटेरे फरार हो गये थे। कर्मचारी अश्ववनी मक्कड़ की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों पर लूट का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद कुछ सुराग हाथ लगे। लुटेरों ने मुंह पर नकाब पहना हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से युवकों की कद काठी से पहचान करने का प्रयास किया और पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई। पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल तीन युवकों को राउण्डअप कर लिया है। इन युवकों से पूछताछ की जा रही है। लूट में शामिल एक युवक अभी तक फरार है। उसकी भी पहचान हो चुकी है।
थाना प्रभारी श्री शेखावत ने बताया कि राउण्डअप किए गये युवकों से अभी पूछताछ चल रही है। पूछताछ में इलाके में अन्य लूट की वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। वारदात में पांच युवकों के शामिल होने की आशंका है। वारदात में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।


No comments