Breaking News

चार माह भी नहीं चली सीएम के लिए बनाई सड़क

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री के दौरे से दो दिन पहले जिला कलक्टर के आदेश पर बनाई गई सड़क चार माह भी नहीं चल पाई। सड़क का निर्माण नगर परिषद ने करवाया था। सात मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिन्दुमलकोट बॉर्डर के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए यहां आये थे। इससे एक दिन पहले जिला प्रशासन के आदेश पर लाखों रुपये खर्च कर नगर परिषद ने डीएवी स्कूल के बाहर वाली सड़क निर्माण करवाया था। घटिया निर्माण के कारण यह सड़क चार माह भी नहीं चल पाई। अब इस सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग से आने जाने वाले विद्यार्थी व राहगीर परेशान हैं।


No comments