Breaking News

शराब की अवैध ब्रांच पर छापा

- भारी मात्रा में देसी व अंगे्रजी शराब बरामद
सूरतगढ़। सिटी पुलिस ने बीती रात गांव पिपेरन में दबिश देकर शराब की अवैध ब्रांच पकड़ी। पुलिस ने मौके पर शराब बेच रहे एक युवक को दबोच कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया।
एएसआई धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात में दबिश देकर रामेश्वरलाल पुत्र गणपतराम जाट निवासी पिपेरन को काबू करके उसके कब्जा से 42 बोतल बीयर, 126 पव्वे देशी शराब, 7 पव्वे अंगे्रजी शराब, 12 पव्वे जिन बरामद की। आरोपी से शराब बिक्री के 870 रुपए भी बरामद किए। आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच एसआई भूप ङ्क्षसह को सौंपी गई है।
मंदिर में चोरी का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार
गजसिंहपुर। गांव मोटासर खूनी में पिछले दिनों भैरो जी मंदिर में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी करने के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अज्ञात चोरों ने गांव मोटासर खूनी के मंदिर का दानपात्र तोड़ कर नगदी चुरा ली थी। इस घटना को लेकर पे्रम कुमार निवासी मोटासर खूनी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने चोरी करने के आरोप में गोगा उर्फ देवेन्द्र पुत्र राजू सिंह मजहबी, पे्रम कुमार पुत्र नानूराम नायक व चीचू उर्फ धर्मपाल पुत्र बोहड़ सिंह मजहबी सिख निवासी वार्ड नम्बर 4 गजङ्क्षसहपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।


No comments