आयकर विभाग के सामने लगा कचरे का ढेर
श्रीगंगानगर। देश के विकास व सरकार को आर्थिक मजबूती के लिए काम करने वाले आयकर विभाग के कर्मचारी गंदगी और कचरे से परेशान हैं।
आयकर विभाग के सामने ए माइनर के किनारे पिछले काफी समस से कचरा डाला जा रहा है। यहां कचरे का ढेर बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन नगर परिषद द्वारा इस कचरे व गंदगी को उठवाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। बदबू मारती इस गंदगी से आस पास खड़े रहने वाले टेम्पो चालक व इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी परेशान हैं। टेम्पो चालकों द्वारा तो कई बार नगर परिषद में जा कर इस समस्या की शिकायत की जा चुकी है। परन्तु परिषद की स्वास्थय शाखा के अधिकारी सुनवाई ही नहीं करते। सबंधीत वार्ड पार्षद भी इस ओर ध्यान नहीं देता।
आयकर विभाग के सामने ए माइनर के किनारे पिछले काफी समस से कचरा डाला जा रहा है। यहां कचरे का ढेर बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन नगर परिषद द्वारा इस कचरे व गंदगी को उठवाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। बदबू मारती इस गंदगी से आस पास खड़े रहने वाले टेम्पो चालक व इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी परेशान हैं। टेम्पो चालकों द्वारा तो कई बार नगर परिषद में जा कर इस समस्या की शिकायत की जा चुकी है। परन्तु परिषद की स्वास्थय शाखा के अधिकारी सुनवाई ही नहीं करते। सबंधीत वार्ड पार्षद भी इस ओर ध्यान नहीं देता।
No comments