करणपुर, रायसिंहनगर, संगरिया के कॉलेजों का फिर से सरकारीकरण
जयपुर। हनुमानगढ़ के संगरिया मीरा कन्या महाविद्यालय, ज्ञान ज्योति महाविद्यालय श्रीकरणपुर एवं शहीद भगत सिंह महाविद्यालय रायसिंहनगर को गत सरकार द्वारा डी नोटीफाई कर दिया गया था। अब इन महाविद्यालयों को पुन: राजकीय क्षेत्र में प्रारंभ किया जाएगा।
राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के तहत अब 13 जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, बारां, सिरोही, पाली, टोंक, धोलपुर, भरपुर में 29 सिंचाई उप परियोजनाओं हेतू 262 करोड़ 40 लाख के जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
आईजीएनपी के द्वितीय चरण में नाबार्ड के वित्त पोषण से 179 करोड़ का व्यय किया जाएगा। इससे दनतौर, नाचणा, अवाई, साकडिय़ा, परनाली एवं मुख्य नहर से निकलने वाली सीधी नहरों की 480 किलोमीटर लम्बाई के कार्य से तहसील बीकानेर, खाजूवाला, कोलायत एवं जैसलमेर के 25 हजार किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
बीकानेर मेडिकल कॉलेज से सम्बंध अस्पताल में प्रसुताओं को दर्द रहित प्रसव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नवीन यूनिट प्रारंभ की जाएगी।
प्रदेश में शराबबंदी जैसे पवित्र उद्देश्य के लिए अनशन करते हुए अपने प्राण त्यागने वाले स्व. गुरशरण सिंह छाबड़ा की स्मृति में राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़-श्रीगंगानगर का नामकरण स्व. गुरशरण सिंह छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ किया जाएगा।
राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के तहत अब 13 जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, बारां, सिरोही, पाली, टोंक, धोलपुर, भरपुर में 29 सिंचाई उप परियोजनाओं हेतू 262 करोड़ 40 लाख के जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
आईजीएनपी के द्वितीय चरण में नाबार्ड के वित्त पोषण से 179 करोड़ का व्यय किया जाएगा। इससे दनतौर, नाचणा, अवाई, साकडिय़ा, परनाली एवं मुख्य नहर से निकलने वाली सीधी नहरों की 480 किलोमीटर लम्बाई के कार्य से तहसील बीकानेर, खाजूवाला, कोलायत एवं जैसलमेर के 25 हजार किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
बीकानेर मेडिकल कॉलेज से सम्बंध अस्पताल में प्रसुताओं को दर्द रहित प्रसव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नवीन यूनिट प्रारंभ की जाएगी।
प्रदेश में शराबबंदी जैसे पवित्र उद्देश्य के लिए अनशन करते हुए अपने प्राण त्यागने वाले स्व. गुरशरण सिंह छाबड़ा की स्मृति में राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़-श्रीगंगानगर का नामकरण स्व. गुरशरण सिंह छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ किया जाएगा।
No comments