नगर परिषद चुनाव-2014 : पचास वार्डों में 368 ने लड़ा था पार्षदी का चुनाव
- एक लाख 15 हजार 208 लोगों ने किया था मतदान
श्रीगंगानगर। वर्ष 2014 में हुए नगर परिषद चुनाव में पार्षद बनने के लिए 368 उम्मीदवार मैदान में थे। इनके लिए एक लाख 15 हजार 208 लोगों ने मतदान किया था। इनमें से 999 मत नोटा को, 14 मत अस्वीकृत तथा निविदत वोटों की संख्या 13 थी।
वार्ड 46 से सर्वाधिक 19 उम्मीदवार
पिछले नगर परिषद चुनाव में वार्ड नम्बर 46 से सर्वाधिक 19 प्रत्याशी मैदान में थे। सबसे कम उम्मीदवार वाला वार्ड नम्बर 28 रहा था। इस वार्ड से चुनाव जीतने वाले अजय चाण्डक वर्तमान में सभापति हैं।
वर्ष 2014 के चुनाव में वार्ड एक से आठ, वार्ड 2 से चार, वार्ड 3 से आठ, वार्ड 4 से आठ, वार्ड 5 से नौ, वार्ड 6 से छह, वार्ड 7 से छह, वार्ड 8 से पांच, वार्ड 9 से चार, वार्ड 10 से चार, वार्ड 11 से सात, वार्ड 12 से 15, वार्ड 13 से चार, वार्ड 14 से आठ, वार्ड 15 से छह,वार्ड 16 से चार, वार्ड 17 से नौ, वार्ड 18 से दस, वार्ड 19 से आठ, वार्ड 20 से आठ, वार्ड 21 से नौ, वार्ड 22 से बारह, वार्ड 23 से छह, वार्ड 24 से नौ, वार्ड 25 से पांच, वार्ड 26 से छह, वार्ड 27 से तीन, वार्ड 28 से दो, वार्ड 29 से आठ, वार्ड 30 से पांच, वार्ड 31 से चार, वार्ड 32 से चार, वार्ड 33 से नौ, वार्ड 34 से आठ, वार्ड 35 से सात, वार्ड 36 से पांच, वार्ड 37 से पांच, वार्ड 38 से छह, वार्ड 39 से ग्यारह, वार्ड 40 से पन्द्रह,वार्ड 41 से सात, वार्ड 42 से छह, वार्ड 43 से तीन, वार्ड 44 से दस, वार्ड 45 से छह, वार्ड 47 से बारह,वार्ड 48 से दस, वार्ड 49 से आठ तथा वार्ड 50 से सात उम्मीदवार मैदान में थे।
श्रीगंगानगर। वर्ष 2014 में हुए नगर परिषद चुनाव में पार्षद बनने के लिए 368 उम्मीदवार मैदान में थे। इनके लिए एक लाख 15 हजार 208 लोगों ने मतदान किया था। इनमें से 999 मत नोटा को, 14 मत अस्वीकृत तथा निविदत वोटों की संख्या 13 थी।
वार्ड 46 से सर्वाधिक 19 उम्मीदवार
पिछले नगर परिषद चुनाव में वार्ड नम्बर 46 से सर्वाधिक 19 प्रत्याशी मैदान में थे। सबसे कम उम्मीदवार वाला वार्ड नम्बर 28 रहा था। इस वार्ड से चुनाव जीतने वाले अजय चाण्डक वर्तमान में सभापति हैं।
वर्ष 2014 के चुनाव में वार्ड एक से आठ, वार्ड 2 से चार, वार्ड 3 से आठ, वार्ड 4 से आठ, वार्ड 5 से नौ, वार्ड 6 से छह, वार्ड 7 से छह, वार्ड 8 से पांच, वार्ड 9 से चार, वार्ड 10 से चार, वार्ड 11 से सात, वार्ड 12 से 15, वार्ड 13 से चार, वार्ड 14 से आठ, वार्ड 15 से छह,वार्ड 16 से चार, वार्ड 17 से नौ, वार्ड 18 से दस, वार्ड 19 से आठ, वार्ड 20 से आठ, वार्ड 21 से नौ, वार्ड 22 से बारह, वार्ड 23 से छह, वार्ड 24 से नौ, वार्ड 25 से पांच, वार्ड 26 से छह, वार्ड 27 से तीन, वार्ड 28 से दो, वार्ड 29 से आठ, वार्ड 30 से पांच, वार्ड 31 से चार, वार्ड 32 से चार, वार्ड 33 से नौ, वार्ड 34 से आठ, वार्ड 35 से सात, वार्ड 36 से पांच, वार्ड 37 से पांच, वार्ड 38 से छह, वार्ड 39 से ग्यारह, वार्ड 40 से पन्द्रह,वार्ड 41 से सात, वार्ड 42 से छह, वार्ड 43 से तीन, वार्ड 44 से दस, वार्ड 45 से छह, वार्ड 47 से बारह,वार्ड 48 से दस, वार्ड 49 से आठ तथा वार्ड 50 से सात उम्मीदवार मैदान में थे।
No comments