Breaking News

जहर से युवक की मौत

श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र की भूप कॉलोनी में बीती रात जहर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
हवलदार बलवंत सिंह ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय सुशील कुमार अग्रवाल पुत्र कृष्णलाल अग्रवाल निावसी भूप कॉलोनी था। परिजनों ने बताया है कि सुशील अग्रवाल अधिक शराब पीने का आदी था। रात को उसकी तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में लाया गया। यहां इलाज के दौरात रात को ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक शादीशुदा था। उसके एक बेटी है। मृतक के भाई पवन अग्रवाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। उधर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सुशील अग्रवाल ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। जब उसे अस्पताल में लाया गया, तब उसकी हालत बेहद गंभीर थी। अस्पताल में कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया था। हवलदार के अनुसार सुशील अग्रवाल की मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पायेंगे।


No comments