फिर उतारा तिरंगा
श्रीगंगानगर। करीब एक साल पहले सुखाडिय़ा सर्किल के पास भारत माता चौक पर फहराया गया 111 फीट की ऊंचाई वाला तिरंगा झंडा एक बार फिर उतार लिया गया है। अब वहां केवल खाली ध्वज स्तंभ ही दिखाई दे रहा है। 14 अगस्त 2018 को यूआईटी ने यह ध्वज फहराया था, लेकिन बीते एक साल के दौरान इस ध्वज को कई बार उतारा जा चुका है। हर बार इसे विपरीत मौसम, रख रखाव या सुरक्षा कारणों से उतारा जाना बताया जाता है। थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल से तिरंगा उतारने के कारण इसके लगाने का उद्देश्य भी पूरा नहीं हो रहा।

No comments