Breaking News

शराब तस्करी के मामले में चौटाला पहुंची सादुलशहर पुलिस की ठेकेदारों से झड़प

- राजकार्य में बाधा का दर्ज करवाया मुकदमा
सादुलशहर (एसबीटी)। शराब तस्करी के मामले में हरियाणा के चौटाला पहुंची सादुलशहर पुलिस के साथ शराब ठेकेदारों की झड़प हो गई। ठेकेदारों ने पुलिस के साथ हाथापाई की। डबवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पुलिस कर्मियों को भीड़ से बचाया। इस घटना को लेकर डबवाली पुलिस थाना में ठेकेदारों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने 27 जुलाई की सुबह गदरखेड़ा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान पिकअप जीप नम्बर पीबी 05-सी-9524 को पकड़ लिया था। जीप में सवार चालक 23 वर्षीय काला ङ्क्षसह पुत्र जोगेन्द्र सिंह सांसी निवासी गली नम्बर 5 दरगाह बस्ती अबोहर को गिरफ्तार कर लिया। जीप से 106 पेटी में देसी शराब की 1200 बोतल बरामद हुई है। पुलिस ने काला सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह चौटाला में स्थित शराब ठेका से शराब की सप्लाई लेकर आया था। इसकी तस्दीक करने के लिए एसआई राजेन्द्र कुमार सहित तीन पुलिस कर्मी काला ङ्क्षसह को लेकर चौटाला में शराब ठेका पर पहुंच गये। पुलिस निशानदेही की तस्दीक कर रही थी कि चौटाला के शराब ठेकेदार वहां पहुंच गये और पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे। ठेकेदारों ने एसआई राजेन्द्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की। सूचना मिलने पर डबवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सादुलशहर पुलिस को पिटने से बचा लिया। इस संबंध में एसआई राजेन्द्र कुमार की ओर से डबवाली सदर पुलिस थाना में दिनेश गोदारा, सुशील, मांगेराम सहित 10-12 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस के साथ हाथापाई करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इधर थाना प्रभारी रामकुमार लेघा ने बताया कि पुलिस चौटाला में शराब तस्करी के मुकदमे की मौका नक्शा की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान वहां के शराब ठेकेदारों ने पुलिस के साथ हाथापाई की। थाना प्रभारी के मौके जाने के सवाल का जबाव दिए बिना एसएचओ ने फोन ही काट दिया।
गौरतलब है कि तस्करी की शराब की सप्लाई देने वालों को पुलिस अभयदान ही देती रही है।


No comments