Breaking News

इस बार रक्षाबंधन पर नहीं भद्रा का साया

- बहनें पूरे दिन बांध सकेंगी राखी
श्रीगंगानगर। भाई-बहन के स्नेह के रक्षाबंधन पर्व पर इस बार भद्रा का साया नहीं है। इस कारण बहनें रक्षाबंधन के मौके पर पूरे दिन भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।
इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 15 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार लंबे समय बाद सावन महीने में 15 अगस्त के दिन चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र में स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन का संयोग एक साथ बन रहा है।
पंडित सत्यपाल पाराशर ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर इस बार राखी बांधने के लिए बहनों को खूब समय मिलेगा। इस बार राखी बांधने का मुहूर्त सूर्योदय से शुरू होकर शाम छह बजे तक रहेगा। यह मुहूर्त 12 घंटे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को दोपहर बाद 3.46 बजे पूर्णिमा आरंभ होगी और 15 अगस्त को शाम छह बजे तक रहेगी। इस दौरान पन्द्रह अगस्त को सुबह 4.55 बजे तक भद्रा रहेगी। सूर्योदय से पहले भद्रा समाप्त हो जाएगी। सूर्योदय के बाद जब भद्रा का साया हट जाएगा, तब राखियां बांधने का क्रम शुरू हो जाएगा। शाम को छह बजे पूर्णमासी की समाप्ति तक राखियां बांधने का सिलसिला चलेगा।


No comments