Breaking News

ठंडे बस्ते में गई कुसुम आत्महत्या प्रकरण की जांच

- तीन वर्ष के लिए निर्वाण चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था एमओयू
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। सादुलशहर निवासी छात्रा कुसुम अग्रवाल के आत्महत्या प्रकरण की जांच ठंडे बस्ते में चली गई है। हाल-फिलहाल तो प्रकरण की जांच से ऐसा लग रहा है। इस बीच, जानकारी मिली है कि निर्वाण चैरिटेबल ट्रस्ट और राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, जयपुर के बीच तीन वर्षांे के लिए एमओयू 24 अप्रेल 2017 हुआ था।
1000 रुपए मूल्य के स्टाम्प पर 24 अप्रैल 2017 को यह एमओयू लिखा गया। इसके अनुसार एमओयू का फस्र्ट पार्ट राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम और सैकिण्ड पार्ट निर्वाण चैरिटेबल ट्रस्ट है। दी राजस्थान पब्लिक ट्रस्ट एक्ट के तहत हुए इस एमओयू में निर्वाण चैरिटेबल ट्रस्ट का पता 2 ए-18-19 जवाहरनगर, श्रीगंगानगर अंकित है। विकास सिहाग इस ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उल्लेखनीय है कि आत्महत्या करने वाली छात्रा कुसुम अग्रवाल निर्वाण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आरएसएलडीसी के तहत डायलिसिस टैक्नीशियन का कोर्स कर रही थी। तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने इस प्रकरण की जांच की थी, लेकिन उस जांच का क्या हुआ? क्या रिपोर्ट दी यह आज भी रहस्य बना हुआ है।


No comments