पूरे संभाग में नहीं घूमा प्राइवेट बसों का पहिया
- लोक परिवहन सेवा भी रही ठप, टैक्स वृद्धि का विरोध
श्रीगंगानगर। सरकार की ओर से बसों के टैक्स में गई वृद्धि के विरोध में श्रीगंगानगर प्राइवेट बस ऑपरेटर संघ के एक दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर मंगलवार को जिले भर में निजी बसों के पहिए थमे रहे। हड़ताल में लोक परिवहन व प्राइवेट बसें संचालित नहीं की गई।
प्राइवेट बस ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था की है। प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के सोनू अनेजा ने बताया कि पूरे बीकानेर संभाग में प्राइवेट बसों की हड़ताल है। सोने ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में लोक परिवहन व ग्रामीण रूटों की लगभग 1000 बसों का संचालन सुबह से ठप रखा गया है। यह आज शाम छह बजे तक रहेगा। इस दौरान कुछ लम्बी दूरी की बसें भी नहीं चलाने का दावा किया जा रहा है।
सोनू ने बताया कि हड़ताल पर रहे बस ऑपरेटरों ने मंगलवार को इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि 10 जुलाई को बजट में मोटर वाहन कर बढ़ाया गया है, जो न्यायसंगत नहीं है। ट्रैफिक देखकर आय का आकलन करने के बाद ही टैक्स बढ़ाया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया। पांच वर्षों में बस का 25 गुणा इंश्योरेंस बढ़ाया गया है। डीजल की दरें भी 20 से 25 रुपए लीटर बढ़ गई हैं। परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों की फीस तीन से चार गुणा तक बढ़ा दी गई है। टोल भी बढ़ गया है जबकि बसों की आय वही है। सरकार ने यात्री किराए में भी वृद्धि नहीं की है। सरकार की ओर से बढ़ाया गया टैक्स वापस नहीं लिया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी ज्ञापन में दी गई है।
सादुलशहर। राज्य सरकार की ओर से निजी व लोक परिवहन बसों पर परमिट टैक्स में वृद्धि के रोष स्वरूप मंगलवार को क्षेत्र के निजी बस संचालकों ने सभी रूटों पर चलने वाली प्राइवेट बसों को बंद रखा। बस संचालकों की इस हड़ताल से कस्बे व आस पास के ग्रामीण अंचल के वाशिंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस संचालकों की इस हड़ताल का फायदा टैक्सी चालकों ने उठाया। टैक्सी संचालकों ने दो से तीन गुणा किराया सवारियों से वसूल किया।
निजी बस संचालक यूनियन के अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने निजी बसों पर लगने वाले परमिट टैक्स में लगभग छह हजार रुपए व लोक परिवहन बसों के टैक्स में करीब सात हजार रुपए प्रतिमाह की वृद्धि कर दी है। इससे बस संचालकों में भारी रोष है। इसके साथ ही डीजल व स्पेयर पार्टस महंगा होने के कारण उन्हें पहले ही घाटा उठाना पड़ रहा है।
रायसिंहनगर । राज्य सरकार की ओर से की गई टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में निजी बस ऑपरेटर मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दौरान निजी व लोक परिवहन की बसों का संचालन नहीं हो पाया है। बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतर ग्रामीण रूटों पर निजी बसों का संचालन ही किया जाता है। इसके चलते ग्रामीण अधिक परेशान नजर आए।
निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि एक दिवसीय हड़ताल आज रखी गई है। सरकार के मांग नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जाएगी। इस दौरान हरमन कोचर, सुखी बराड़, विनोद डेलू, गुरजीत बराड़, पप्पी प्रधान, मनोज कुलरिया, पेमाराम, प्रिंस कोचर, अंकित मित्तल, पवन कुमार, मनोज आदि बस मालिक शामिल हुए।
रोडवेज की बल्ले -बल्ले
शिवरात्रि पर्व के दिन प्राइवेट व लोक परिवहन बसों की हड़ताल के कारण रोडवेज की बल्ले बल्ले रही। इस हड़ताल के चलते रोडवेज को संबंधित मार्गों पर भरपूर यात्रिभार मिला। यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने इन रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया। रोडवेज के यातायात प्रभारी बूटासिंह ने बताया कि मंगलवार को चार बसें सूरतगढ़ रूट पर, दो बसें करणपुर व दो बसें केसरीसिंहपुर रूट पर चलाई गई है। उन्होंने बताया कि निजी बसों की हड़ताल के कारण आज रोडवेज को काफी अच्छा यात्रीभार मिल रहा है। हमेशा ऐसा ही यात्रीभार मिले तो कुछ माह में ही रोडवेज का सारा घाटा पूरा होने के बाद वह लाभ में रहने लगेगी।
श्रीगंगानगर। सरकार की ओर से बसों के टैक्स में गई वृद्धि के विरोध में श्रीगंगानगर प्राइवेट बस ऑपरेटर संघ के एक दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर मंगलवार को जिले भर में निजी बसों के पहिए थमे रहे। हड़ताल में लोक परिवहन व प्राइवेट बसें संचालित नहीं की गई।
प्राइवेट बस ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था की है। प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के सोनू अनेजा ने बताया कि पूरे बीकानेर संभाग में प्राइवेट बसों की हड़ताल है। सोने ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में लोक परिवहन व ग्रामीण रूटों की लगभग 1000 बसों का संचालन सुबह से ठप रखा गया है। यह आज शाम छह बजे तक रहेगा। इस दौरान कुछ लम्बी दूरी की बसें भी नहीं चलाने का दावा किया जा रहा है।
सोनू ने बताया कि हड़ताल पर रहे बस ऑपरेटरों ने मंगलवार को इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि 10 जुलाई को बजट में मोटर वाहन कर बढ़ाया गया है, जो न्यायसंगत नहीं है। ट्रैफिक देखकर आय का आकलन करने के बाद ही टैक्स बढ़ाया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया। पांच वर्षों में बस का 25 गुणा इंश्योरेंस बढ़ाया गया है। डीजल की दरें भी 20 से 25 रुपए लीटर बढ़ गई हैं। परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों की फीस तीन से चार गुणा तक बढ़ा दी गई है। टोल भी बढ़ गया है जबकि बसों की आय वही है। सरकार ने यात्री किराए में भी वृद्धि नहीं की है। सरकार की ओर से बढ़ाया गया टैक्स वापस नहीं लिया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी ज्ञापन में दी गई है।
सादुलशहर। राज्य सरकार की ओर से निजी व लोक परिवहन बसों पर परमिट टैक्स में वृद्धि के रोष स्वरूप मंगलवार को क्षेत्र के निजी बस संचालकों ने सभी रूटों पर चलने वाली प्राइवेट बसों को बंद रखा। बस संचालकों की इस हड़ताल से कस्बे व आस पास के ग्रामीण अंचल के वाशिंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस संचालकों की इस हड़ताल का फायदा टैक्सी चालकों ने उठाया। टैक्सी संचालकों ने दो से तीन गुणा किराया सवारियों से वसूल किया।
निजी बस संचालक यूनियन के अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने निजी बसों पर लगने वाले परमिट टैक्स में लगभग छह हजार रुपए व लोक परिवहन बसों के टैक्स में करीब सात हजार रुपए प्रतिमाह की वृद्धि कर दी है। इससे बस संचालकों में भारी रोष है। इसके साथ ही डीजल व स्पेयर पार्टस महंगा होने के कारण उन्हें पहले ही घाटा उठाना पड़ रहा है।
रायसिंहनगर । राज्य सरकार की ओर से की गई टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में निजी बस ऑपरेटर मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दौरान निजी व लोक परिवहन की बसों का संचालन नहीं हो पाया है। बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतर ग्रामीण रूटों पर निजी बसों का संचालन ही किया जाता है। इसके चलते ग्रामीण अधिक परेशान नजर आए।
निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि एक दिवसीय हड़ताल आज रखी गई है। सरकार के मांग नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जाएगी। इस दौरान हरमन कोचर, सुखी बराड़, विनोद डेलू, गुरजीत बराड़, पप्पी प्रधान, मनोज कुलरिया, पेमाराम, प्रिंस कोचर, अंकित मित्तल, पवन कुमार, मनोज आदि बस मालिक शामिल हुए।
रोडवेज की बल्ले -बल्ले
शिवरात्रि पर्व के दिन प्राइवेट व लोक परिवहन बसों की हड़ताल के कारण रोडवेज की बल्ले बल्ले रही। इस हड़ताल के चलते रोडवेज को संबंधित मार्गों पर भरपूर यात्रिभार मिला। यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने इन रूट पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया। रोडवेज के यातायात प्रभारी बूटासिंह ने बताया कि मंगलवार को चार बसें सूरतगढ़ रूट पर, दो बसें करणपुर व दो बसें केसरीसिंहपुर रूट पर चलाई गई है। उन्होंने बताया कि निजी बसों की हड़ताल के कारण आज रोडवेज को काफी अच्छा यात्रीभार मिल रहा है। हमेशा ऐसा ही यात्रीभार मिले तो कुछ माह में ही रोडवेज का सारा घाटा पूरा होने के बाद वह लाभ में रहने लगेगी।

No comments