बठिंडा में ड्रग रैकेट का पर्दाफाश
- सरगना प्रदीप गोयल गिरफ्तार
बठिंडा। पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। प्रेस कांफ्रेंस करके एसटीएफ प्रमुख गुरप्रीत कौर ने बताया कि गिरोह के सरगना प्रदीप गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। वह लुधियाना में एक मेडिकल स्टोर चलाता है और वहीं से यह रैकेट चला रहा था। तलाशी के दौरान प्रदीप के घर से 20500 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। रैकेट का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने गत वीरवार को दस लाख नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर को पकड़ा। आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी के पांच केस दर्ज हैं। यह अब तक की नशीली दवाओं की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है।
आईजी एमएफ फारूकी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील कुमार अपनी कार में नशीली गोलियों की बड़ी खेप लेकर डिलीवर करने जा रहा है। पुलिस ने रामनगर चौक पर नाकाबंदी कर सुनील को रोका और उसकी कार चैक की तो उसमें से डेढ़ लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक गोदाम से नौ लाख ग्यारह हजार नशीली गोलियों को बरामद किया। आईजी ने बताया कि आरोपी सोनू लंबे समय से नशीली गोलियों की दवाओं की तस्करी करता आ रहा है, उसके खिलाफ पहले भी भारी मात्रा में नशीली दवाओं की तस्करी करने के मामले दर्ज हैं।
बठिंडा। पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। प्रेस कांफ्रेंस करके एसटीएफ प्रमुख गुरप्रीत कौर ने बताया कि गिरोह के सरगना प्रदीप गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। वह लुधियाना में एक मेडिकल स्टोर चलाता है और वहीं से यह रैकेट चला रहा था। तलाशी के दौरान प्रदीप के घर से 20500 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। रैकेट का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने गत वीरवार को दस लाख नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर को पकड़ा। आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी के पांच केस दर्ज हैं। यह अब तक की नशीली दवाओं की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है।
आईजी एमएफ फारूकी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील कुमार अपनी कार में नशीली गोलियों की बड़ी खेप लेकर डिलीवर करने जा रहा है। पुलिस ने रामनगर चौक पर नाकाबंदी कर सुनील को रोका और उसकी कार चैक की तो उसमें से डेढ़ लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक गोदाम से नौ लाख ग्यारह हजार नशीली गोलियों को बरामद किया। आईजी ने बताया कि आरोपी सोनू लंबे समय से नशीली गोलियों की दवाओं की तस्करी करता आ रहा है, उसके खिलाफ पहले भी भारी मात्रा में नशीली दवाओं की तस्करी करने के मामले दर्ज हैं।
No comments