छंटाई के बाद होंगी टिप्पणियां
- वार्डों के पुनर्सीमांकन पर दर्ज आपत्तियों का मामला
श्रीगंगानगर। नगर परिषद क्षेत्र में वार्डों के पुन: सीमांकन प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों की छंटाई के बाद उन पर टिप्पणियों का सिलसिला शुरू किया जाएगा। वार्डों की संख्या 50 से बढ़ाकर 65 करने के लिए परिषद की निर्माण शाखा के सहायक अभियंता सौरभ गुप्ता ने वार्ड एक से 15, सुखपाल कौर ने वार्ड 16 से 30 तथा कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जांदू ने वार्ड 31 से 50 के पुनर्सीमांकन के प्रस्ताव तैयार किए हैं। सहायक नगर नियोजक के सहयोग से तैयार प्रस्तावों पर कल शाम तक आपत्तियां दर्ज की गई थी। अब प्राप्त करीब पौने दो सौ आपत्तियों की छंटनी कर संबंधित अभियंताओं को टिप्पणियां करने के लिए सांैपी जाएंगी। परिषद के अभियंताओं ने बताया कि 22 जुलाई तक वार्ड गठन का प्रस्ताव मय नक्शे एवं प्राप्त दावों एवं आपत्तियों पर टिप्पणी सहित सरकार को प्रेषित किया जाएगा।
श्रीगंगानगर। नगर परिषद क्षेत्र में वार्डों के पुन: सीमांकन प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों की छंटाई के बाद उन पर टिप्पणियों का सिलसिला शुरू किया जाएगा। वार्डों की संख्या 50 से बढ़ाकर 65 करने के लिए परिषद की निर्माण शाखा के सहायक अभियंता सौरभ गुप्ता ने वार्ड एक से 15, सुखपाल कौर ने वार्ड 16 से 30 तथा कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जांदू ने वार्ड 31 से 50 के पुनर्सीमांकन के प्रस्ताव तैयार किए हैं। सहायक नगर नियोजक के सहयोग से तैयार प्रस्तावों पर कल शाम तक आपत्तियां दर्ज की गई थी। अब प्राप्त करीब पौने दो सौ आपत्तियों की छंटनी कर संबंधित अभियंताओं को टिप्पणियां करने के लिए सांैपी जाएंगी। परिषद के अभियंताओं ने बताया कि 22 जुलाई तक वार्ड गठन का प्रस्ताव मय नक्शे एवं प्राप्त दावों एवं आपत्तियों पर टिप्पणी सहित सरकार को प्रेषित किया जाएगा।
No comments