Breaking News

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जेल में रहते किए धमकाकर पैसा मांगने के लिए फोन

- हार्डकोर अपराधी संदीप उर्फ सोनू संघ ने पूछताछ में कबूला
श्रीगंगानगर। बीकानेर पुलिस ने बीकानेर जेल में बंद जिस हार्डकोर अपराधी संदीप उर्फ सोनू संधा को जेल से एक जौहरी को फोन पर धमकाकर पैसा मांगने के आरोप मेें गिरफ्तार किया है, वह अपराधी श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जेलों में रहकर भी पैसे के लिए लोगों को धमकियां दे चुका है।  संदीप ने पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान यह बात स्वीकार की है।
बीकानेर कोटगेट थाने के एसएचओ धर्म पूनियां ने बताया कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जेल में रहते हुए भी संदीप ने व्यापारियों को पैसे के लिए फोन किए थे, इसीलिए उसको बीकानेर जेल शिफ्ट कर दिया गया था। उसने बीकानेर में भी यह सब करना शुरू कर दिया। बीकानेर जेल में उसकी दोस्ती गंगाशहर छीपों का मौहल्ला निवासी मनीष उर्फ नेपाली कोचर से हो गई। मनीष जेल से छूटने के बाद भी फोन पर संदीप के संपर्क में था। दोनों ने फोन पर बीकानेर के जौहरी हेमंत कुमार को धमकाकर पैसा वसूलने की योजना बनाई। मनीष ने ही संदीप को हेमंत के बारे में पूरी जानकारी दी।
संदीप ने 15 जून को फोन कर हेमंत को धमकाया और फिरौती मांगी थी। उसी रात 2 बजे मनीष साथी सौरभ को लेकर जौहरी के घर पहुंचा और वहां खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए थे। संदीप ने फिर जौहरी को फोन कर धमकाया था। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर संदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ की। अब मनीष और सौरभ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।


No comments