Breaking News

शराब ठेका लूट का एक आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

- आधा दर्जन आरोपी अभी भी चल रहे हैं फरार
सादुलशहर। गाँव नूरपुरा के एक शराब ठेके पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई लेखराम जांगिड़ ने बताया कि आरोपी पवन कुमार पुत्र सतवीर जाट निवासी साबवास कुम्हारिया पुलिस थाना सदर फतेहाबाद हरियाणा को सादुलशहर बस स्टैंड से बापर्दा गिरफ्तार किया है। दोपहर बाद आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
जांच अधिकारी ने बताया कि गत दिवस गांव नुरपुरा में स्थित शराब ठेका के सेल्समैन विजय सिंह का अपहरण कर लिया गया था। आरोपियों ने  शराब ठेका से 59 देसी शराब की पेटियां लूट ली थी। सेल्समैन व शराब को कैम्पर जीप में डाल कर पंजाब सीमा में स्थित एक होटल पर बंधक बनाया गया। उसके साथ मारपीट की गई और वीडियो बनाया गया। इस घटना के बाद शराब ठेकेदार वहां पहुंचे और सेल्समैन को छुड़वा कर ले आये थे। शराब की पेटिया बाद में देने की बातचीत हुई। शराब वापिस नहीं मिली, तो  ठेकेदारों ने मुकदमा दर्ज करवा दिया।
जांच अधिकारी ने बताया कि यह घटना शराब ठेकेदारों की आपसी रंजिश का मामला है। पंजाब के ठेकेदारों के सादुलशहर इलाके में भी शराब ठेके हैं। ऐसे में शराब की बिक्री को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। सेल्समैन का अपहरण करने व शराब लूटने के मामले में अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश करवाई जा रही है।


No comments