Breaking News

अब गगनपथ पर बिगड़ी व्यवस्था

- निजी संस्थानों के आगे सड़क पर वाहनों की पार्किंग
श्रीगंगानगर। शहर के मुख्य मार्गों पर अवैध वाहन पार्किंग से सभी परेशान हैं। इन मार्गों से गुजरने वाले वाहन, आस-पास की कॉलोनियों में रहने वाले लोग, राहगीर सभी के लिए अवैध पार्किंग की समस्या नासूर बन रही है। अब ऐसी ही अव्यवस्था गगन पथ पर भी होने लगी है।
इस मुख्य मार्ग पर वृन्दावन विहार के बाहर अनेक निजी नर्सिंग होम, कोचिंग संस्थान व अन्य प्रतिष्ठान हैं। इन सभी के आगे सड़क पर छोटे बड़े सभी वाहनों की पार्किंग की जा रही है। सड़क पर मनमर्जी की वाहन पार्किंग से कॉलोनीवासी तो परेशान हैं ही। अन्य राहगीर व इस मार्ग से आवाजाही करने वाले वाहन चालक भी परेशान रहते हैं। सड़क पर वाहन पार्किंग के कारण यह मार्ग संकरा रहने लगा है। दिन में कई बार यहां जाम की स्थिति रहती है।


No comments