पुलिस ने चोर की तलाश नहीं की, चोर दुबारा पहुंचा तो घरवालों ने पकड़ा
- जांच अधिकारी की शिकायत
रायसिंहनगर। करीब माह पूर्व प्रोविजन स्टोर में नगदी चोरी की वारदात करने वाले चोर को पुलिस ने पकडऩे का कोई प्रयास नहीं किया, जबकि संदिग्ध युवक के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई थी। लापरवाह एएसआई के खिलाफ एएसपी को शिकायत की गई है।
जानकारी के अनुसार मीडिया कर्मी हर्ष मल्होत्रा की प्रोविजन स्टोर से 19 जून को दिन दिहाड़े 20 हजार रुपए की नगदी चुरा ली गई थी। दुकानदार ने अपने स्तर पर संदिग्ध युवक का पता लगाा और 22 जून को मुकदमा दर्ज करवाया। जांच एएसआई रामकेर को सौंपी गई। एक माह गुजर जाने के बावजूद पुलिस ने संदिग्ध युवक का नाम पता बताने के बावजूद पूछताछ तक नहीं की। चोरी करने के बाद से यह युवक गायब था। इसी बीच वहीं संदिग्ध चोर बीती रात फिर मल्होत्रा की दुकान में घुस गया। चोर पड़ौस की छत से सीढिय़ों के रास्ते घर में आया और दुकान में घुस गया। घर के आंगन में हर्ष के माता-पिता सो रहे थे।
चोर दुकान में घुसा तो आहट होने पर घर के सदस्य जाग गये। परिवार के लोगों ने रात करीब एक बजे घर में घुसे युवक को दबोच लिया। युवक ने अपना नाम भागीरथ निवासी वार्ड नम्बर 4 रायङ्क्षसहनगर बताया है। चोर को बीती रात ही पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन आज दोपहर तक जांच अधिकारी एएसआई रामकेर ने परिवादी का फोन तक रिसीव नहीं किया। इस पर पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत करवाया।
एसपी के आदेश पर एएसपी सीताराम वर्मा ने परिवादी की सुनवाई करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। हर्ष ने एएसपी को लापरवाह एएसआई रामकेर के खिलाफ परिवाद देते हुए सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि अभी चोर को राउण्डअप करके पूछताछ की जा रही है।
रायसिंहनगर। करीब माह पूर्व प्रोविजन स्टोर में नगदी चोरी की वारदात करने वाले चोर को पुलिस ने पकडऩे का कोई प्रयास नहीं किया, जबकि संदिग्ध युवक के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई थी। लापरवाह एएसआई के खिलाफ एएसपी को शिकायत की गई है।
जानकारी के अनुसार मीडिया कर्मी हर्ष मल्होत्रा की प्रोविजन स्टोर से 19 जून को दिन दिहाड़े 20 हजार रुपए की नगदी चुरा ली गई थी। दुकानदार ने अपने स्तर पर संदिग्ध युवक का पता लगाा और 22 जून को मुकदमा दर्ज करवाया। जांच एएसआई रामकेर को सौंपी गई। एक माह गुजर जाने के बावजूद पुलिस ने संदिग्ध युवक का नाम पता बताने के बावजूद पूछताछ तक नहीं की। चोरी करने के बाद से यह युवक गायब था। इसी बीच वहीं संदिग्ध चोर बीती रात फिर मल्होत्रा की दुकान में घुस गया। चोर पड़ौस की छत से सीढिय़ों के रास्ते घर में आया और दुकान में घुस गया। घर के आंगन में हर्ष के माता-पिता सो रहे थे।
चोर दुकान में घुसा तो आहट होने पर घर के सदस्य जाग गये। परिवार के लोगों ने रात करीब एक बजे घर में घुसे युवक को दबोच लिया। युवक ने अपना नाम भागीरथ निवासी वार्ड नम्बर 4 रायङ्क्षसहनगर बताया है। चोर को बीती रात ही पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन आज दोपहर तक जांच अधिकारी एएसआई रामकेर ने परिवादी का फोन तक रिसीव नहीं किया। इस पर पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत करवाया।
एसपी के आदेश पर एएसपी सीताराम वर्मा ने परिवादी की सुनवाई करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए। हर्ष ने एएसपी को लापरवाह एएसआई रामकेर के खिलाफ परिवाद देते हुए सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि अभी चोर को राउण्डअप करके पूछताछ की जा रही है।

No comments