Breaking News

गरीब रथ ट्रेन पर गहलोत का ट्वीट

- लिखा- अगर ये रिपोर्ट सटीक तो यह अनुचित निर्णय
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट कर गरीब रथ ट्रेनों को बंद करने की खबरों को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ये ट्रेनें आम लोगों को सस्ती दरों पर एसी यात्रा की सुविधा प्रदान करती हैं। इससे उन्हें सबसे अधिक फायदा होता है। बता दें कि कई दिनों से मीडिया में इस तरह की खबर है कि रेलवे गरीब रथ ट्रेनों का संचालन बंद कर सकती है। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने देश भर में कई गरीब रथ का परिचालन शुरू किया गया था।
अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर ये रिपोर्ट सटीक है कि सरकार गरीब रथ ट्रेनों को बंद करने की योजना बना रही है तो यह एक बहुत ही अनुचित निर्णय होगा। ये ट्रेनें आम लोगों को सस्ती दरों पर एसी यात्रा की सुविधा प्रदान करती हैं, इससे उन्हें सबसे अधिक फायदा होता है।


No comments