Breaking News

विदेश भेजने का झांसा देकर 11 लाख ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार

श्रीकरणपुर (एसबीटी)। विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 11 लाख रुपए की ठगी करने के तीन आरोपियो को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों से ठगी की रकम बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार गत दिवस करणपुर के वार्ड नं 11 निवासी कर्मवीर ने मामला दर्ज करवाया था कि करणपुर निवासी राजेश कुमार व रामलाल ने उसके भाई धर्मवीर को विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपए ठग लिए। इस मुकदमे की तफ्तीश के बाद करणपुर उप कारागृह में बंद राजेश कुमार, रामलाल व दिल्ली निवासी प्रशन्नजीत सिंह उर्फ प्रमोद कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों के खिलाफ करणपुर निवासी रघुवीर सिंह ने भी उसके भाई को विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। तीनों आरोपी पहले एक अन्य ठगी के मामले में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने परिवादी कर्मवीर के भाई धर्मवीर को कई देशों में टूरिस्ट वीजा पर एक माह तक घुमाया और फिर वापिस भारत ले आये।


No comments