Breaking News

तेजी के तीर पर सवार हुई हल्दी

- भावों में और बढ़ोतरी की संभावना
श्रीगंगानगर। मानसून की बेरुखी और सिंचाई पानी की उपलब्धता कम होने के कारण प्रदेश में हल्दी के भावों में बढ़ोतरी का दौर बना हुआ है। तेजी के तीर पर सवार हुए हल्दी के भावों में अभी और बढ़ोतरी की संभावना है।
पुरानी धानमंडी के हल्दी कारोबारी सतेंद्र वधवा ने बताया कि पिछले सप्ताह के मुकाबले हल्दी के भाव तेज हुए हैं। 5 रुपए प्रतिकिलो तक की तेजी आई है। अन्य कारोबारियों का मानना है कि जयपुर की कृषि उपज मंडी में गत दिवस हल्दी निजामाबाद थोक में 75, हल्दी सांगली 84 और मराठवाड़ा के भाव 64-68 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गए।
व्यापारियों ने बताया कि हल्दी के भाव में तेजी की वजह देशी कड़प्पा किस्म को एनसीडीईएक्स से बाहर निकालना है। पहले एनसीडीईएक्स के हल्दी वायदा कारोबार का बेस निजामाबाद किस्म था, लेकिन वायदा बाजार में देशी कड़प्पा किस्म एकस्ट्रा होने से कुछ व्यापारी हल्दी में मैनुप्लेशन कर रहे थे। इसी वजह से पिछले सप्ताह एनसीडीईएक्स में भाव 59 रुपए थे, जो अब बढ़ गए हैं। अगस्त वायदा 72 रुपए प्रतिकिलो पर कारोबार हो रहा है। कम बिजाई से भावों में 10 रुपए प्रति किलो तक की तेजी आने की संभावना है।


No comments