Breaking News

रेलगाड़ी से कटने पर मौत

- दो हिस्सों में बंटा शरीर
श्रीगंगानगर। रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन से निकट आज सुबह रेलााड़ी से कटने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
जीआरपी के अनुसार मृतक की पहचान 45 वर्षीय रमेश वर्मा पुत्र सुरजाराम निवासी वार्ड नम्बर 44, गली नम्बर 2, तेली मौहल्ला के रूप में हुई। उसके भाई रिछपाल कुम्हार की सूचना पर मर्ग दर्ज की गई है। आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। रिछपाल ने जीआरपी को बताया कि रमेश निजी डाक सेवा में काम करता था। वह आज सुबह वाशिंग लाइन की तरफ रेलवे की डाक देने जा रहा था। जीआरपी ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे श्रीगंगानगर पहुंचने वाली तिलकब्रिज रेलगाड़ी से कटने पर रमेश वर्मा के शरीर के दो टुकड़े हो गये। मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर डालने के बाद शिनाख्त हुई थी।


No comments