श्रीगंगानगर जिले के बॉर्डर एरिया में सूचना तंत्र मजबूत करेगी पुलिस
- नए डीआईजी जोस मोहन की पहल पर शुरू होगी यह कवायद
श्रीगंगानगर। भारत-पाक सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में पुलिस अपना सूचना तंत्र मजबूत करेगी। बीकानेर रेंज के नए डीआईजी जोसमोहन की पहल पर सूचना तंत्र मजबूत करने की कवायद शुरू की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार डीआईजी जोस मोहन ने रविवार को कार्यभार संभालने के उपरांत इस आशय के आदेश दे दिए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों के बार्डर एरिया में सूचना तंत्र मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है।
लिहाजा, अब ऐसे पुलिसकर्मियों को सुधरना होगा। जोस मोहन ने पुलिस कर्मियों को आम जन और परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने, गुड गवर्नेंस और अपराधियों के साथ किसी भी तरह की रियायत नहीं बरतते हुए काम करने की हिदायत दी है। उनका कहना है कि काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे पुलिसकर्मी नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी।
अवैध खनन पर डीआईजी ने कहा कि माफिया गिरोह के लोगों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी लेकर उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
श्रीगंगानगर। भारत-पाक सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में पुलिस अपना सूचना तंत्र मजबूत करेगी। बीकानेर रेंज के नए डीआईजी जोसमोहन की पहल पर सूचना तंत्र मजबूत करने की कवायद शुरू की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार डीआईजी जोस मोहन ने रविवार को कार्यभार संभालने के उपरांत इस आशय के आदेश दे दिए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों के बार्डर एरिया में सूचना तंत्र मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है।
लिहाजा, अब ऐसे पुलिसकर्मियों को सुधरना होगा। जोस मोहन ने पुलिस कर्मियों को आम जन और परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने, गुड गवर्नेंस और अपराधियों के साथ किसी भी तरह की रियायत नहीं बरतते हुए काम करने की हिदायत दी है। उनका कहना है कि काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे पुलिसकर्मी नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी।
अवैध खनन पर डीआईजी ने कहा कि माफिया गिरोह के लोगों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी लेकर उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
No comments