ओवर थ्रो पर अब जाकर आईसीसी ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली। मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए विवादित फाइनल ने क्रिकेट की दुनिया में पिछले कुछ दिनों से हलचल मचा रखी है. तमाम दिग्गज आईसीसी पर उनके नियमों के चलते गुस्सा निकाल रहे हैं. ना सिर्फ क्रिकेट के दिग्गज, बल्कि हर क्षेत्र से आईसीसी नियमों पर तंज कसे जा रहे हैं. मुकाबला भले ही इन दो देशों के बीच हुआ हो, लेकिन विश्व कप के विजेता की घोषणा बाउंड्री आधार पर करने से दूसरे देशों के फैंस में भी नाराजगी है, जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दिख रही है. यहीं नहीं मैच के दौरान ओवर थ्रो पर इंग्लैंड को मिले अतिरिक्त रन पर भी आईसीसी को लोगों ने आड़े हाथों ले लिया है.
No comments