Breaking News

आवारा कुत्तों के नियंत्रण के लिए नहीं बनी कमेटी

श्रीगंगानगर। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक स्थाई समस्या बनता जा रहा है। इसके समाधान के लिए नगर परिषद सहित अन्य विभाग कोई प्रयास नहीं कर रहे। करीब एक माह पहले जिला कलेक्टर ने नगर परिषद व पशुपालन विभाग को टीम बना कर आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रण के उद्देेश्य से अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
दोनों विभागों को आवारा कुत्तों के बधियाकरण के लिए कहा गया था लेकिन अभी तक इस कार्य के लिए टीम का गठन ही नहीं किया गया है।
शहर के गणगौर नगर, प्रेम नगर, सेतिया कॉलोनी, जवाहरनगर, ब्लॉक एरिया, अग्रसेननगर, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी सहित अन्य सभी इलाकों में आवारा कुत्तों से लोग परेशान हैं। कुत्ते वाहनों के पीछे दौड़ पड़ते हैं। इससे दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। कुत्तों के काटने के कारण लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।


No comments