Breaking News

निर्माणाधीन भवन के टैंक में गिरा गोधा

श्रीगंगानगर। गणगौर नगर गली नंबर चार में एक निर्माणाधीन भवन के टैंक में कल शाम को एक गोधा गिर गया। बाद में गोधे को आसपास के लोगों ने बाहर निकाला।
जिस समय गोधा टैंक में गिरा, उस समय टैंक में पानी कम था। गणगौरनगर निवासी विजय चौधरी ने बताया कि गली नंबर चार में एक भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए बाहर पानी का टैंक बना हुआ है। कल शाम को किसी समय गोधा टैंक में गिर गया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।


No comments