नौ माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का होगा टीकाकरण
- खसरा-रूबेला से बचाव के लिए जिले में 5 लाख 26 हजार बच्चे चिन्हित
श्रीगंगानगर। बच्चों में होने वाली दो गंभीर बीमारियों खसरा-रूबेला से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अभियान के रूप में टीकाकरण करेगा। इस दौरान जिले के नौ माह से 15 वर्ष की आयु वर्ग तक के सभी बच्चों के टीके लगेंगे। इसी 22 जुलाई से शुरू हो रहे खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत जिले पांच लाख 26 हजार 137 बच्चों के टीके लगाए जाएंगे।
बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि विभाग की टीमें 22 जुलाई से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर टीकाकरण करेंगी। इस दौरान जिले के सरकारी व गैर सरकारी 2952 स्कूलों में करीब 75 फीसदी बच्चों, 1901 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 10 फीसदी और शेष वंचित बच्चों का आउटरीच सेशन के जरिए टीकाकरण किया जाएगा। विभाग ने 502 टीमों का गठन किया है।
आरसीएचओ एवं अभियान प्रभारी डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि टीका खसरा-रूबेला रोगों से बचाव का सशक्त तरीका है। डॉ. मनीषा मण्डल ने बताया कि इंजेक्शन दवा को लेकर भी नियम-कायदे तय किए गए हैं और इसकी विभाग राज्यस्तर से लगातार मोनिटरिंग करेगा।
श्रीगंगानगर। बच्चों में होने वाली दो गंभीर बीमारियों खसरा-रूबेला से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अभियान के रूप में टीकाकरण करेगा। इस दौरान जिले के नौ माह से 15 वर्ष की आयु वर्ग तक के सभी बच्चों के टीके लगेंगे। इसी 22 जुलाई से शुरू हो रहे खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत जिले पांच लाख 26 हजार 137 बच्चों के टीके लगाए जाएंगे।
बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि विभाग की टीमें 22 जुलाई से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर टीकाकरण करेंगी। इस दौरान जिले के सरकारी व गैर सरकारी 2952 स्कूलों में करीब 75 फीसदी बच्चों, 1901 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 10 फीसदी और शेष वंचित बच्चों का आउटरीच सेशन के जरिए टीकाकरण किया जाएगा। विभाग ने 502 टीमों का गठन किया है।
आरसीएचओ एवं अभियान प्रभारी डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि टीका खसरा-रूबेला रोगों से बचाव का सशक्त तरीका है। डॉ. मनीषा मण्डल ने बताया कि इंजेक्शन दवा को लेकर भी नियम-कायदे तय किए गए हैं और इसकी विभाग राज्यस्तर से लगातार मोनिटरिंग करेगा।
No comments