Breaking News

वल्र्ड कप के दौरान इंजेक्शन लगा रहा था इंग्लैंड का खिलाड़ी

-अब सामने आया सच!
नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप 2019 में इंग्लैंड को वल्र्ड कप जिताने में जोफ्रा आर्चर की अहम भूमिका रही. आर्चर ने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर 11 मैचों में 20 विकेट हासिल किए, वो इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए. हालांकि इंग्लैंड को चैंपियन बनने के बाद इस तेज गेंदबाज से जुड़ी कई अनजानी बातें सामने आ रही हैं. जोफ्रा आर्चर पर मंगलवार को खुलासा हुआ कि वल्र्ड कप के पहले मैच के अगले दिन उनके चचेरे भाई की बारबाडोस में हत्या कर दी गई थी. अपने चचेरे भाई की हत्या ने आर्चर को अंदर तक झकझोर कर रख दिया था. हालांकि इसके बावजूद वो वल्र्ड कप खेले और अपना बेस्ट प्रदर्शन किया.
अब खुलासा हुआ है कि इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज पूरा वल्र्ड कप चोट के साथ खेला. खबर के मुताबिक आर्चर को साइड इंजरी थी और वो इंजेक्शन लगाकर मैच खेल रहे थे. जोफ्रा आर्चर को वल्र्ड कप खत्म होते ही एक हफ्ते की छुट्टी दी गई है और वो बारबाडोस गए हैं. इस छुट्टी की वजह से अब आर्चर आयरलैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. वैसे उनका अगले महीने से एशेज टेस्ट सीरीज में खेलना पक्का है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर्चर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.

No comments