Breaking News

बांग्लादेश ने अपने सबसे बड़े खिलाड़ी को दिया रेस्ट

-मुर्तजा बने रहेंगे कप्तान
ढाका। बांग्लादेश ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी मशरफे मुर्तजा के हाथों में ही है. बांग्लादेश ने इसके साथ ही आईसीसी विश्व कप के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को रेस्ट देने का फैसला लिया है. शाकिब ने विश्व कप में 606 रन बनाए थे और 11 विकेट भी लिए थे.  बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. यह तीनों वनडे 26, 28 और 31 जुलाई को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. बांग्लादेश ने इस सीरीज के लिए शाकिब अल हसन के अलावा लिटन दास को आराम दिया गया है.

No comments